SBI Mutual Fund SIP: सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला फंड, 2000 के निवेश से तैयार हुआ 1.26 करोड़ का फंड 

SBI Mutual Fund SIP: अगर आप म्युचुअल फंड की दुनिया में झांक कर देखेंगे तो आपको यह देखने को मिलेगा कि हर एक म्युचुअल फंड ने काफी अच्छे रिटर्न प्रदान किए हैं और ऐसे में निवेशक भी म्युचुअल फंड में निवेश करना पसंद करते हैं लेकिन काफी समय में लोगों को यह समस्या आती रहती है कि कि म्यूचुअल फंड में निवेश करें ताकि उन्हें बेस्ट रिटर्न मिल सके। 

ऐसे में अगर आप भी बेस्ट रिटर्न के लिए बेस्ट म्युचुअल फंड की तलाश कर रहे हैं तो आज हम आपको बताने वाले हैं एसबीआई कंपटीशन अपॉर्चुनिटी फंड के बारे में जो की 25 सालों के दौरान से अपने निवेशकों को काफी शानदार रिटर्न प्रदान कर रहा है और आज हम आपको बताएंगे कि इस म्युचुअल फंड में आप किस प्रकार से निवेश कर सकते हैं और कैसे रिटर्न मिल सकते हैं। 

SBI Consumption Opportunities Fund  

आप सभी की जानकारी के लिए बता दे कि यह एक प्रकार की ओपन इंडियन स्कीम म्युचुअल फंड है जिसमें आप सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के माध्यम से निवेश कर सकते हैं या फिर कहे लंब सप के माध्यम से निवेश कर सकते हैं आप इस प्लान के माध्यम से जब चाहे तब पैसा निकाल सकते हैं अभी के समय में इस स्कीम में अगर आप लप संप के तहत निवेश करना चाहते हैं तो आपको ₹5000 मिनिमम निवेश करना होगा और सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के माध्यम से निवेश करने पर ₹500 से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं।

इसे भी जरूर देखें: Apply for an SBI Credit Card Online at Zero Cost: Here’s How to Apply in 2024 with a Simple Process and Benefits

Apply for an SBI Credit Card Online at Zero Cost: Here’s How to Apply in 2024 with a Simple Process and Benefits

अभी के समय में अगर आप इस स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह एक हाई रिस्क क्रांतिकारी फंड में आता है जिसमें अगर आप एक महीने से पहले अपने निवेशक को बाहर निकलते हैं तो जिसके चलते आपको 0.10 फ़ीसदी का एग्जिट लोड देना होगा इसके साथ ही योजना के एक्सपेंस रेशों के हिसाब से अगर बात करें तो डायरेक्ट प्लान के लिए आपको 0.89% और रेगुलर प्लान के लिए 1.98% देना पड़ता है।

जाने रिटर्न के बारे में

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस म्युचुअल फंड ने अपने निवेशकों को 3 सालों में 31.73% के रिटर्न प्रदान किए हुए हैं जो की एनुअल रिजल्ट रहे हैं इसके साथ ही पिछले 5 सालों में 30.70% के रिटर्न मिले हुए हैं और वहीं अगर बात कीजिए 15 सालों की तो 15 सालों में 19.78% के रिटर्न मिले हुए हैं और 25 सालों के अगर रिटर्न की बात की जाए तो 20.0.5% के रिटर्न मिले हुए हैं।

इसके साथ ही अगर 25 साल पहले अगर किसी भी निवेशक ने इस स्कीम के अंतर्गत हर महीने ₹2000 सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के माध्यम से निवेश किया होता और उसको 20.0.5% की रिटर्न मिले होते तो एनुअल रिटर्न के हिसाब से उसके पास अभी के समय में ₹1,26,14,641 रुपए का फंड तैयार हो गया होता जिसमें से आपका टोटल निवेश ₹6 लाख होता।

इसे भी जरूर देखें: Post office RD Scheme: धाकड़ स्कीम में हर महीने ₹1,600 जमा करने पर मिलेगा ₹1,14,188 रुपए का रिटर्न

Post office RD Scheme: धाकड़ स्कीम में हर महीने ₹1,600 जमा करने पर मिलेगा ₹1,14,188 रुपए का रिटर्न

Leave a Comment